Posts

Showing posts from September, 2018

फादरी

Image
जो पादरी (Priest) दिन भर लोगों को आशिर्वाद मे "God bless you, God bless you" रटते रहते हैं, क्या सही मे इनका गॉड Bless (आशिर्वाद) देता हैं? अगर पादरियों का कच्चा-चिट्ठा समझना हो तो बाइबल के पन्ने पलटते जाओ, और एक बा...

अवतार

#अवतार   --- जब भी आप अवतारों और ईश्वर के जन्म की बात करते है तो उसका विरोध करने वाले तर्क देते है कि ये सिर्फ कल्पना है जिसका होना विज्ञान नकारता है । क्योंकि डार्विनवाद के अनुसार मनुष्य का जन्म एक क्रमिक विकास का परिणाम है और कुछ अनीश्वरवादी नास्तिक जो तथाकथित स्वघोषित बुद्धिमान है इसे ही अंतिम सत्य मानते है ये लेख आज उन बुद्धिजीवियों को समर्पित है । तो आइए कुछ तथ्य रखते है -- #डार्विनवाद -- चार्ल्स डार्विन का मत था कि प्रकृति क्रमिक परिवर्तन द्वारा अपना विकास करती है. विकासवाद कहलाने वाला यही सिद्धांत आधुनिक जीवविज्ञान की नींव बना. डार्विन को इसीलिए मानव इतिहास का सबसे बड़ा वैज्ञानिक माना जाता है। #डार्विन_के_अनुसार - पौधों की तरह जीवों का भी यही हाल है, मनुष्य के पूर्वज किसी समय बंदर हुआ करते थे, पर कुछ बंदर अलग से विशेष तरह से रहने लगे और धीरे–धीरे जरूरतों के कारण उनका विकास होता गया और वो मनुष्य बन गए। इस तरह से जीवों में वातावरण और परिस्थितियों के अनुसार या अनुकूलकार्य करने के लिए 'क्रमिक परिवर्तन' तथा 'इसके फलस्वरूप नई जाति के जीवों की उत्पत्ति' को क्रम–...